Chhattisgarh | सरगुजा की शिल्पा पांडेय को ‘माता बहादुर कलारिन सम्मान’, 20 साल की सेवा को मिली पहचान

Spread the love

Chhattisgarh: Shilpa Pandey from Surguja receives ‘Mata Bahadur Kalarin Samman’, recognition for her 20 years of service

रायपुर, 1 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग की समाजसेवी शिल्पा पांडेय को इस वर्ष का ‘माता बहादुर कलारिन सम्मान’ प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के क्षेत्र में लगातार 20 वर्षों से अधिक समय तक किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है।

छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं शिल्पा पांडेय ने ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य को लेकर कई जनजागरण अभियान चलाए। उनके द्वारा शुरू की गई ‘सशक्त नारी–स्वावलंबी समाज’ पहल ने हजारों महिलाओं के जीवन में बदलाव लाया है।

इस सम्मान के तहत उन्हें 2 लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदान किया गया।

पुरस्कार मिलने के बाद शिल्पा पांडेय ने कहा “यह सम्मान मेरे दो दशकों की मेहनत का प्रतिफल है। इससे मुझे और अधिक ऊर्जा मिली है कि आगे भी समाज के लिए निरंतर कार्य करती रहूं।”

‘माता बहादुर कलारिन सम्मान’ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर वर्ष उन महिलाओं को दिया जाता है जिन्होंने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में लगातार योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *