छत्तीसगढ़ (शर्मसार) | 8 युवकों के दरिंदगी का शिकार हुई छात्रा, घर से हो गई थी गायब, परिजनों को इस हालत में मिली..
1 min read
छत्तीसगढ़ । प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामलों में इजाफा हो रहा है। एक बार फिर बलरामपुर जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां 9वीं की छात्रा के साथ 8 युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
अचानक गायब हुई छात्रा –
20 नवंबर को छात्रा अचानक घर से गायब हो गई, जिस पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। करीब 15 दिनों बाद जानकारी मिली कि छात्रा अंबिकापुर के गांधीनगर में अपनी सहेलियों के साथ रह रही है।
जब परिजन लेने पहुंचे अम्बिकापुर –
आनन-फानन में परिजन अपनी बेटी को लेने पहुंचे हैं, जहां उसने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है और वहां डर की वजह से घर नहीं आ रही थी।
पुलिस को दी जानकारी –
छात्रा ने पुलिस को बताया कि 20 नवंबर को अंबिकापुर में उसे परसोड़ी निवासी सिद्धांत सागर उर्फ अमरेश (22) मिला और वह अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद सूरजपुर निवासी आलम साय और मैनपाट निवासी मनीष उरांव ने भी अस्मत लूटी। वहीं, पांच अन्य युवकों का नाम वह नहीं जानती है।
पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार –
मनीष को छोड़कर पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही, 6 आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी है।