छत्तीसगढ़ | प्रदेश में आज से सीरो सर्वे शुरू, 10 जिलों के 5 हजार सैंपल से होगी जांच… जानें क्या होता है सीरो सर्वे और कोरोना से इसका क्या है नाता…!
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज से सीरो सर्वे शुरु होगा । इसके तहत 10 जिलों के 5 हजार सैंपल से जांच होगी। यह कोरोना मरीजों में हर्ड इम्युनिटी जांचने में सहायक मानी जाती है। सैंपल में एंटीबॉडी की जांच की जाएगी।
क्या होता है सीरो सर्वे
जिस व्यक्ति के अंदर कोई बीमारी हो जाती है तो शरीर में उसके खिलाफ एंटीबॉडी बन जाती है। बहुत से लोगों में बीमारी के लक्षण नहीं दिखते हैं। एंडीबॉडी से समुदाय में इन बीमारियों की प्रसार दर के बारे में पता चल सकेगा। साथ ही कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की भी जानकारी हो सकेगी।
सर्वे से यह पता लगाया जाएगा कि कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है। कह सकते हैं कि कितने प्रतिशत लोगों में कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी विकसित हुई है। सीरो सर्वे में किसी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के खून के सीरम की जांच की जाती है।
लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी के साथ ही यह पता चल जाता है कि कौन सा शख्स इस वायरस से संक्रमित था और फिलहाल ठीक हो चुका है।