February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | रायपुर में सनसनीखेज लूट, परिवार को बंधक बनाकर उड़ाए 60 लाख

Spread the love

Chhattisgarh | Sensational robbery in Raipur, 60 lakhs looted by taking family hostage

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के बीच राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज डकैती की घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में बदमाशों ने दिनदहाड़े 60 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों में 4 पुरुष और 1 महिला शामिल थी। नकाबपोश बदमाश आर्मी की वर्दी पहने हुए थे और घर में घुसकर परिवार के तीन सदस्यों को बंधक बना लिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, शहर में नाकेबंदी

जानकारी के मुताबिक, कारोबारी मनोहर वेणु के घर पर सफेद रंग की रिट्ज कार से पांच बदमाश पहुंचे। दोपहर 2:47 बजे सीसीटीवी में कैद फुटेज के अनुसार, चार पुरुष और एक महिला कार से उतरे। इनमें से दो बदमाश आर्मी की ड्रेस पहने हुए थे। सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे। पहले चार बदमाश घर के अंदर घुसे, फिर कुछ देर बाद एक महिला भी अंदर गई।

बदमाशों ने घर में मौजूद दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बनाया और 60 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गईं। पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *