January 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | देश के 75 ऐतिसाहिक, पुरातात्विक, पर्यटन महत्व के स्थलों में छत्तीसगढ़ से भोरमदेव मंदिर का चयन

1 min read
Spread the love

Selection of Bhoramdev temple from Chhattisgarh among 75 places of historical, archaeological, tourist importance in the country

क़बीरधाम। भारत के 75वें आजादी वर्ष को ” आजादी का 75वें अमृत महोत्सव” के रूप में मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष 21 जून को आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए देश के 75 अलग-अलग आइकोनिक (ऐतिहासिक, पुरातत्विक, पर्यटन) स्थलों का चयन किया है।

इस आइकॉनिक स्थलों में छत्तीसगढ़ के एक मात्र ऐतिहासिक, पुरात्विक, पर्यटन महत्व के स्थल भोरमदेव मंदिर परिसर का चयन किया गया है। इस ऐतिहासिक एवं पुरात्विक महत्व स्थल पर 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग में 2 हजार लोग एक साथ योग करेंगे।

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने योगा आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। इस पूरे आयोजन का डीडी वन दूरदर्शन में लाइफ प्रसारण होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी शामिल होगी। इस योग दिवस में शामिल होने के लिए कबीरधाम जिला खेल कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *