April 16, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सुरक्षाबलों ने जिंदा IED की बरामद, नक्सली षड्यंत्र पर फिरा पानी, बड़ा हादसा टला …

Spread the love

Security forces recovered alive IED, water on Naxalite conspiracy, big accident averted …

सुकमा। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने जिंदा IED बरामद की है, जिसे BDS की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से पहले टल गया। मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए कच्चे रास्ते में IED प्लांट किया हुआ था, जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने जब्त कर कर माओवादियों के षड्यंत्र पर पानी फेर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़, पोलमपल्ली इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस सड़क निर्माण काम में सुरक्षा देने के लिए जवान रोजाना निकलते हैं। इन इलाकों में जवानों का मूवमेंट लगातार होता रहता है। वहीं, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने यहां आईडी दबा कर रखी हुई थी। बताया जा रहा है कि CRPF की 74वीं बटालियन के जवान इलाके में सर्चिंग करने के लिए निकले हुए थे। सर्चिंग के दौरान ही BDS टीम ने IED खोज निकाली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *