February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 76 लाख रुपये के बकाए पर क्वींस क्लब पर सील की कार्रवाई टली, निगम की टीम का बिना कदम उठाए लौटना सवालों के घेरे में ..

Spread the love

Chhattisgarh | Seal action on Queens Club postponed on dues of Rs 76 lakh, return of the corporation team without taking any action is under question..

रायपुर। एयरपोर्ट रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बने क्वींस क्लब पर 76 लाख रुपये का संपत्ति कर बकाया है, और इसे सील करने के लिए निगम की टीम मंगलवार को कार्रवाई करने पहुंची। हालांकि, टीम बिना किसी कार्रवाई के ही वापस लौट आई।

निगम का राजस्व अमला क्लब में सील करने का आदेश लेकर पहुंचा था, लेकिन क्लब के प्रबंधन से एक मौखिक आश्वासन पर टीम ने कार्रवाई किए बिना लौटने का निर्णय लिया। यह आश्वासन न तो क्लब प्रबंधन का था और न ही अधिकारियों से ऊपर से कोई नया आदेश आया था।

सील करने की कार्रवाई से पहले ही निगम की टीम कार्यपालन अभियंता (ईई) के आश्वासन पर बिना कोई कदम उठाए वापस लौट गई। इस घटना ने नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि बड़ी राशि के बकाए के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *