Chhattisgarh Sarkari Naukri | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन …
1 min readChhattisgarh Public Service Commission has taken out bumper recruitments, apply like this …
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. इन पदों पर आवेदन शुरू होंगे 08 जून 2022 से. इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जून 2022 है.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से आयुर्वेद में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 22 से 30 साल के बीच तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.
इतने पदों पर होगी भर्ती –
सीजीपीएससी के आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 132 पद भरे जाएंगे. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. अंतिम तारीख के बाद किए गए आवेदन किसी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.