January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | नगरीय निकाय कर्मचारियों का वेतन अब हर महीने की 1 तारीख को होगा भुगतान

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Salaries of municipal body employees will now be paid on 1st of every month

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के नगरीय निकायों में काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों के लिए दिवाली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब वेतन भुगतान की तारीख बदल गई है। इसको लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने सूबे के सभी नगरीय निकायों को निर्देश जारी किया है।

अफसरों की मानें तो अब तक नगरीय निकायों में कर्मचारियों और अफसरों को हर महीने की 7 तारीख को वेतन दिया जाता था। लेकिन अब यह तारीख बदल दी गई है। नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से राज्‍य के सभी निकायों के प्रमखों को जारी निर्देश में कहा गया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को हर महीने की 7 तारीख के स्‍थान पर 1 तारीख को वेतन भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *