March 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | ग्रामीण विकास को मिलेगी रफ्तार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मनरेगा कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण बनाने के दिए निर्देश

Spread the love

Chhattisgarh | Rural development will gain momentum, Chief Minister Vishnu Dev Sai gave instructions to make MNREGA works time bound and quality.

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मनरेगा कार्यों को गुणवत्ता और तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में मदद मिले।

मुख्यमंत्री ने धरसा पहुंच मार्ग निर्माण और अमृत सरोवर योजना को प्राथमिकता देने की बात कही, ताकि ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ जल संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल रोजगार सृजन नहीं, बल्कि गांवों को आत्मनिर्भर बनाना भी है।

मनरेगा में तेज होगी विकास की रफ्तार

बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 की प्रगति, लेबर बजट 2025-26 और योजना के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। मनरेगा आयुक्त श्री रजत बंसल ने बताया कि प्रदेश के 38.52 लाख पंजीकृत परिवारों में से 24.89 लाख परिवारों को रोजगार दिया जा चुका है।

अमृत सरोवर योजना के तहत

– 2,902 जलाशयों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया
– 1,095 जलाशय स्वीकृत, 299 पूरे, और 472 पर कार्य जारी

पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा को अन्य योजनाओं से जोड़कर ग्रामीण विकास की गति को तेज किया जाएगा। उन्होंने योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि यह योजना गरीबों और श्रमिकों के सशक्तिकरण का मजबूत आधार बन सके।

बैठक में ये नेता रहे मौजूद

बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, सचिव डॉ. बसवराजू एस, पी. दयानंद, राहुल भगत, मनरेगा आयुक्त रजत बंसल समेत परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *