Chhattisgarh | विधानसभा में पीएम आवास योजना पर हंगामा, भूपेश बघेल और विजय शर्मा में तीखी बहस

Chhattisgarh | Ruckus in the assembly over PM Awas Yojana, heated debate between Bhupesh Baghel and Vijay Sharma
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जवाबों से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्षवार जानकारी मांगी। पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016 से 2025 तक के आंकड़े वित्तीय वर्ष के आधार पर प्रस्तुत किए गए हैं। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार ने 18 लाख आवास देने के दावे में पिछली सरकार के कामों को छिपा दिया है।
विजय शर्मा ने सफाई देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में 32 लाख आवास दिए गए, जिनमें 16 राज्यों को आवास की जरूरत नहीं पड़ी। भूपेश सरकार को अपने कार्यकाल के कामों का भी उल्लेख करना चाहिए था।”
विवाद तब और बढ़ गया जब पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा, “सरकार ने 11 लाख आवास बनाने का दावा किया है। अब 18 लाख और बनेंगे या सिर्फ सात लाख मकान ही तैयार होंगे?” मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि 11 लाख बने आवासों से अलग 18 लाख का नया लक्ष्य है।
विपक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम आवास योजना में सरकार गड़बड़ी कर रही है। इसके बाद सदन में नारेबाजी करते हुए विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।