Chhattisgarh | कांग्रेस बैठक में बवाल, पूर्व महापौर और प्रभारी में तीखी बहस, कारण बताओ नोटिस जारी
1 min readChhattisgarh | Ruckus in Congress meeting, heated argument between former mayor and in-charge, show cause notice issued
बिलासपुर। बुधवार को कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज के सामने जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच तीखी बहस के बाद गाली-गलौच हो गई। इस विवाद को कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बीच-बचाव कर शांत कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पांडेय ने पूर्व महापौर राजेश पांडेय को “कारण बताओ नोटिस” जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी कहा कि इस मामले में नोटिस के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो रही थी। दीपक बैज ने बताया कि कोरबा और बिलासपुर में कार्यकर्ताओं ने मजबूती से काम करने का आश्वासन दिया है। जल्द ही अन्य जिलों का दौरा कर चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कसा तंज
इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी नीतियों के कारण जनता का विश्वास खो रही है। रायपुर दक्षिण में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत इसका उदाहरण है।
शहर अध्यक्ष का बयान: “स्वस्थ चर्चा थी”
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने विवाद को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस जिंदा लोगों की पार्टी है, जहां गहमा-गहमी होना सामान्य है। इसे विवाद नहीं बल्कि स्वस्थ चर्चा माना जाना चाहिए। उनका कहना है कि यह मामला परिवार के भीतर का था और इसे सुलझा लिया गया है।
हालांकि, कांग्रेस इस विवाद को आंतरिक मामला बता रही है, लेकिन इससे पार्टी के भीतर मतभेद और अनुशासनहीनता की चर्चाएं फिर जोर पकड़ने लगी हैं। निकाय चुनाव के नजदीक आते ही ऐसे विवाद कांग्रेस के लिए चुनौती बन सकते हैं।