Chhattisgarh RTO eChallan | Pay RTO e-challan only from authorized portal, beware of fake links – Transport Department
रायपुर। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने नागरिकों को सचेत करते हुए कहा है कि आरटीओ ई-चालान का भुगतान केवल आधिकारिक पोर्टल https://echallan.parivahan.gov.in
से ही किया जाए। विभाग ने चेतावनी दी है कि हाल ही में कई धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, जिनमें नकली संदेश और ईमेल के जरिए चालान राशि जमा कराने का प्रयास किया गया।
विभाग ने बताया कि वाहन मालिक अपने चालान की वास्तविक जानकारी विभागीय वेबसाइट पर जाकर “Pay Online” विकल्प चुनकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वाहन नंबर और चेसिस/इंजन नंबर के अंतिम चार अंक डालने पर चालान का पूरा विवरण मिल जाएगा और सीधे ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जारी सभी ई-चालान केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही उपलब्ध होते हैं। किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या मोबाइल एप से मिले लिंक पर क्लिक न करने और न ही वहां भुगतान करने की सलाह दी गई है।
यदि किसी प्रकार की धोखाधड़ी या संदिग्ध गतिविधि सामने आती है, तो नागरिक तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या परिवहन विभाग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 
									 
			 
			 
			