Chhattisgarh | RSS प्रमुख के बयान से राजनीति में उबाल, भूपेश बघेल का तीखा हमला
1 min readChhattisgarh | RSS chief’s statement boils down to politics, Bhupesh Baghel’s sharp attack
रायपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के “हिंदुओं को तीन बच्चे पैदा करने” के बयान पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि “संघ के अविवाहित लोग पहले शादी करें। संघ प्रमुख बुजुर्ग हैं, लेकिन संघ में अपील कर सकते हैं।”
भूपेश बघेल का BJP पर पलटवार: ‘बयान देने के लिए नेताओं की कमी’
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा की टिप्पणी पर भूपेश बघेल ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, “क्या भाजपा में बयान देने वाले नेताओं की कमी हो गई है? बड़े नेता खाली बैठे हैं और भाजपा का आक्रोश किसी दिन जबरदस्त तरीके से फूटेगा।”
गौ सेवा आयोग प्रमुख पर सवाल: ‘फिर चारा घोटाला की तैयारी?’
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए बघेल ने कहा, “रमन सरकार के समय हुए अनुदान घोटाले के बावजूद पटेल की पुनर्नियुक्ति से चारा घोटाले की आशंका बढ़ गई है।”
धान खरीदी पर बघेल का आरोप: ‘सरकार नहीं चाहती 21 क्विंटल धान खरीदना’
धान खरीदी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भूपेश बघेल ने कहा, “टोकन समय पर नहीं कट रहे और धान का उठाव भी नहीं हो रहा। ऐसा लगता है कि सरकार किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदने में दिलचस्पी नहीं रखती।”