Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में 7-8 करोड़ रुपए नकद जब्त, कालेधन का खुलासा

Chhattisgarh | Rs 7-8 crore cash seized in Chhattisgarh and other states, black money exposed
रायपुर। आयकर अन्वेषण की टीम ने छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स, कमीशन एजेंट्स और ब्रोकर्स के ठिकानों पर चल रही छापेमारी में 7 से 8 करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं। राजधानी रायपुर समेत राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग और तिल्दा में बुधवार से जारी इस जांच में भारी मात्रा में अघोषित नकदी और लेन-देन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।
गोंदिया और काकीनाड़ा तक पहुंची जांच
छत्तीसगढ़ के बाहर भी यह कार्रवाई जारी है। गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्र प्रदेश) में भी राइस मिलर्स और ब्रोकर्स से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर जांच हो रही है। गोंदिया में कमीशन एजेंट्स और ब्रोकर्स के वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है, वहीं काकीनाड़ा में राइस एक्सपोर्ट से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।
कालेधन के सुराग मिले
आयकर विभाग को राइस मिलर्स और एजेंट्स के कच्चे खाते और नकद लेन-देन से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इस जांच के तहत कारोबारियों और उनके स्टाफ के बयान भी लिए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि बड़े पैमाने पर अघोषित आय और नकदी के जरिए लेन-देन किया जा रहा था।
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
आयकर विभाग की इस छापेमारी को अब तक की सबसे बड़ी और संगठित जांच माना जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ समेत दो अन्य राज्यों में भी जांच जारी है। आगे की कार्रवाई में और भी बड़ी वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है।