January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सुगम यातायात के लिए सुधरेंगी शहरों की सड़कें, सीएम के निर्देश पर ऐसा चल रहा काम

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Roads of cities will be improved for smooth traffic, such work is going on on the instructions of CM

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में सुगम यातायात के लिए सड़कों के जरूरी सुधार कार्य करने के निर्देश दिए है। प्रदेश के सभी नगरी निकायों की सड़कें जहां रिपेयर की जरूरत है, पाटहोल या पेच रिपेयर की आवश्यकता है वह कार्य शीघ्र किया जायेगा। इसके लिए आवश्यक राशि आबंटन जारी कर दी गयी है। कलेक्टरों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को अपने क्षेत्र की सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के सभी निकायों को अधोसंरचना मद के अंतर्गत राशि आबंटित की है। राज्य में 14 नगर पालिक निगमों को 70 करोड़ रूपए, 44 नगरपालिका परिषदो को 44 करोड़ और 112 नगर पंचायतों को 33 करोड़ 60 लाख रूपए की राशि उनके क्षेत्र की अंतर्गत शीघ्र ही सड़कों को सुधारने के लिए दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *