Chhattisgarh Road Accident | पिकअप और कार की आमने-सामने टक्कर, 3 युवाओं की मौत
1 min readChhattisgarh Road Accident | Head-on collision between pickup and car, 3 youth killed
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बुधवार रात प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। सब्जियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप और कार की आमने-सामने टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोटगवां गांव के पास रात करीब 11 बजे हुई। वाड्रफनगर निवासी प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23) और पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में विनय यादव (21) और पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा (42) शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस जांच शुरू –
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और पिकअप के परखच्चे उड़ गए।
हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाएं –
अंबिकापुर से बनारस जाने वाले इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही तेज हो गई है। हालांकि, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में गति पर नियंत्रण नहीं रखा जा रहा है। सड़क विभाग द्वारा लगाए गए संकेतक भी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि इस मार्ग पर सावधानीपूर्वक और नियंत्रित गति से वाहन चलाएं ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।