January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | रिश्वत लेता राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, ACB का एक्शन

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Revenue inspector arrested for taking bribe, ACB action

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। गौरेला नगर पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता ने भवन अनुज्ञा के लिए 8 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। प्रार्थी रविशंकर गुप्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।

बता दें कि बिलासपुर में बेलगहना के रहने वाले रविशंकर गुप्ता की गौरेला में आवासीय जमीन है। इस भूमि पर रविशंकर मकान बनाना चाहते थे, जिसके लिए नगर पंचायत गौरेला से भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के लिए उन्होंने गौरेला नगर पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता से संपर्क किया। इस दौरान अरविंद गुप्ता ने उनसे भवन अनुज्ञा जारी करने के एवज में 8,000 रूपये की मांग की, जिसके बाद रविशंकर गुप्ता उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो से अरविंद गुप्ता की शिकायत की।

ACB ने जब शिकायत का सत्यापन किया तो आरोप की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी अरविंद गुप्ता ने शिकायतकर्ता रविशंकर गुप्ता को 8,000 रूपये लेकर बिलासपुर स्थित व्यापार विहार बुलाया। इस दौरान जैसे ही आरोपी ने पैसे हाथ में लिए ACB की टीम ने उसे रंगे हथों धर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *