Chhattisgarh | गणतंत्र दिवस 2025 ! आचार संहिता के तहत सादगी से होंगे आयोजन, DPI ने जारी किया निर्देश
1 min readChhattisgarh | Republic Day 2025! Events will be organized with simplicity under the code of conduct, DPI issued instructions
रायपुर। इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन आचार संहिता के साये में होगा। चुनाव आयोग की तरफ से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन स्कूलों और शैक्षिक संस्थाओं में किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को आदेश जारी कर, गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए 8 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की बात कही है।
आदेश में बताया गया है कि झंडोत्तोलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इन निर्देशों का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की चुनावी प्रचार से बचना है।