April 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सुकमा में नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, मुठभेड़ का वीडियो आया सामने!

Spread the love

Chhattisgarh | Rapid action against Naxalites in Sukma, video of the encounter surfaced!

सुकमा, 30 मार्च। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को हुई सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जवानों को जंगल में मोर्चा संभालते और गोलियों की आवाजें गूंजती हुई सुनी जा सकती हैं। वीडियो में जवानों को नक्सलियों को घेरने की रणनीति बनाते और उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि कल सुकमा के गोगुंडा पहाड़ी में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 17 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि साल 2025 के शुरुआती 85 दिनों में अब तक 133 नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि करीब 2700 से 2800 नक्सली या तो आत्मसमर्पण कर चुके हैं या उनका सफाया किया गया है।

सरकार की नीति – आत्मसमर्पण को प्राथमिकता

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता नक्सलियों का पुनर्वास है और वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक नक्सली मुख्यधारा में लौटें। उन्होंने कहा, “विष्णुदेव सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती। भटके हुए लोग लौटकर आएं, सरकार उन्हें सुरक्षित जीवन देने के लिए तैयार है।”

राज्य सरकार नक्सल समस्या के समाधान के लिए पुनर्वास नीति पर विशेष जोर दे रही है, जिससे आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। वहीं, सुरक्षा बल भी लगातार दबाव बनाए हुए हैं, जिससे नक्सली गुट कमजोर हो रहे हैं।

सुरक्षाबलों की रणनीति से कमजोर पड़ रहे नक्सली

विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार और सुरक्षा बलों की संयुक्त रणनीति के कारण नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। वहीं, जो आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ सख्त अभियान जारी है।

सुकमा मुठभेड़ का यह वीडियो इस बात का संकेत है कि सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई कर रहे हैं और आने वाले समय में और भी बड़े ऑपरेशन हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *