August 4, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | राजपुर के एसडीएम और तहसीलदार का तबादला

Spread the love

Chhattisgarh | Rajpur’s SDM and Tehsildar transferred

बलरामपुर। जिले के राजपुर में हाल ही में हुए कथित धर्मांतरण विवाद के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए राजपुर के एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर और तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा का तबादला कर दिया है। यह कार्रवाई हिंदू संगठनों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद की गई है।

दरअसल, राजपुर में चंगाई सभा के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी। उनका आरोप था कि इस सभा के माध्यम से धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस संबंध में संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार –

एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर को जिला कार्यालय, बलरामपुर में स्थानांतरित किया गया है।

तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा को कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ किया गया है।

संयुक्त कलेक्टर देवेंद्र कुमार प्रधान को राजपुर का अतिरिक्त एसडीएम नियुक्त किया गया है।

नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार कंवर को राजपुर का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है।

इस घटनाक्रम के बाद राजपुर में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है और यह निर्णय कानून व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *