Chhattisgarh | रायपुर-सारंगढ़ फोरलेन प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार, जमीन खरीदी-बिक्री पर लगी रोक हटी

Spread the love

Chhattisgarh | Raipur-Saranggarh four-lane project gains momentum, ban on land purchase and sale lifted

रायपुर, 3 सितंबर 2025। रायपुर से बलौदाबाजार होते हुए सारंगढ़ तक सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। नेशनल हाईवे ने सड़क का एलाइनमेंट जिला प्रशासन को सौंप दिया है। इसके बाद करीब 35 गांवों में जमीन खरीदी-बिक्री पर लगी रोक हटा दी गई है। अब सड़क के दोनों ओर 100 मीटर छोड़कर बाकी जमीन का लेन-देन संभव होगा।

एनएच टीम ने तहसील कार्यालय से जमीनों का दस्तावेजी मिलान पूरा कर लिया है। अध्ययन में सामने आया कि अधिकांश जमीन पहले से नेशनल हाइवे की है। ऐसे में केवल 10 प्रतिशत जमीन का ही अधिग्रहण करना पड़ेगा। सड़क चौड़ीकरण के लिए डीपीआर लगभग तैयार है और इसके फाइनल होते ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

186 किलोमीटर सड़क बनेगी फोरलेन

यह सड़क चौड़ीकरण 186 किमी लंबे रूट पर होगा। प्रथम चरण में रायपुर-धनेली तक 53.1 किमी, दूसरे चरण में 53.1 से 85.6 किमी और तीसरे चरण में 85.6 से 186 किमी तक का काम किया जाएगा।

लोगों को मिलेगी राहत

फोरलेन बनने से परिवहन सुगम होगा और बड़ी गाड़ियों की आवाजाही में आ रही दिक्कतें कम होंगी। अभी टू लेन सड़क होने से लोगों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ती है।

रायपुर एडीएम कीर्तिमान राठौर ने बताया कि एलाइन्मेंट मिलने के बाद सड़क किनारे 100 मीटर छोड़कर जमीन खरीदी-बिक्री की अनुमति दी गई है। आदेश जारी कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *