Chhattisgarh | रायपुर IND-NZ T20 में उलटा खेल!

Spread the love

Chhattisgarh | Raipur: Reverse game in IND-NZ T20!

रायपुर। शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले को लेकर इस बार दर्शकों में खास जोश नजर नहीं आ रहा। हालत यह है कि टिकट बुकिंग शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं, फिर भी बड़ी संख्या में सीटें खाली पड़ी हैं। जबकि पिछले वनडे मैच में महज 15 मिनट में 48 हजार टिकट बिक गए थे।

कम डिमांड का सीधा असर इस बार कालाबाजारी पर पड़ा है। पिछले मैच से सबक लेकर दलालों ने फिर से थोक में टिकट खरीदे, लेकिन दर्शकों की रुचि कम रहने और आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट आसानी से मिलने से उनका पूरा गणित बिगड़ गया। अब वही दलाल नुकसान के डर से परेशान दिख रहे हैं।

स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर टिकट ऑफिशियल रेट से भी सस्ते में बेचने की कोशिश की जा रही है। लगातार पोस्ट और स्टोरी डालकर खरीदार ढूंढे जा रहे हैं, लेकिन वेबसाइट पर टिकट उपलब्ध होने के कारण कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा।

पहले जो दलाल 5 से 10 गुना महंगे दाम वसूलते थे, वे अब “कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं” का दावा करते हुए मूल कीमत पर टिकट देने को तैयार हैं। कुछ तो अपनी लागत निकालने के लिए तय रेट से 100 रुपये कम में टिकट देने का ऑफर भी दे रहे हैं।

टी-20 मैच के लिए टिकटों की बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हुई थी। ticketgenie.in पर 2000 से 3500 रुपये तक के टिकट अब भी आसानी से मिल रहे हैं। अनुमान के मुताबिक करीब 80 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं, जबकि लगभग 20 प्रतिशत टिकट अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

मैच में अब कुछ ही दिन बचे हैं। अगर समय रहते टिकट नहीं बिके तो दलालों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ सकता है। कम डिमांड और ऑनलाइन टिकटों की भरपूर उपलब्धता ने इस बार कालाबाजारी पर पहली बार असरदार ब्रेक लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *