Chhattisgarh | प्रदेश के कई हिस्सों में फिर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना
1 min readRain again in many parts of the state, Meteorological Department issued alert, possibility of hailstorm
रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम बदलने वाला है। शुक्रवार से प्रदेश के कई हिस्सों में फिर बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में कल कई जगहों पर बारिश होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसकी वजह से अगले 48 घंटे प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है। रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और गरियाबंद जिले के उत्तरी हिस्सों में बूंदाबादी अथवा हल्की बरसात हो सकती है। इसका असर अधिक से अधिक कांकेर जिले तक होगा। वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में बारिश के चेतावनी दी गयी है। सरगुजा संभाग के कुछ इलाके में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।