Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश सक्रिय

Spread the love

Chhattisgarh | Rain active in many districts of Chhattisgarh

रायपुर, 02 सितंबर 2025। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगस्त में कम बारिश करने वाला मानसून अब सितंबर की शुरुआत में छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने की संभावना है। सोमवार को दोपहर रायपुर में बादल जमकर गरजे और लगभग एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इस दौरान लालपुर में 34 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिनों में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की स्थिति भी बन सकती है।

विशेषज्ञों ने बताया कि जुलाई में औसत से ज्यादा बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त में पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय रहने के कारण कुल वर्षा में कमी रही। प्रदेश में कुल बारिश 279 मिमी. रही, जबकि सामान्य स्थिति में 283 मिमी. होती। रायपुर में अगस्त में 178 मिमी. वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से लगभग 10 प्रतिशत कम है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट के ऊपर बने ऊपरी हवा के चक्रीय परिसंचरण के कारण उत्तर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसका मुख्य प्रभाव मध्य छत्तीसगढ़ पर पड़ेगा।

विशेषज्ञों ने चेताया कि 2 से 4 सितंबर के दौरान बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में कुछ स्थानों पर भारी और एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की उम्मीद है। अगले 24 घंटों में भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर और रायपुर संभाग के पूर्वी जिलों में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *