Chhattisgarh | 13 से 23 नवंबर तक रेल संचालन रहेगा प्रभावित

Spread the love

Chhattisgarh: Rail operations will be affected from November 13 to 23.

रायपुर, 8 नवंबर 2025। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल स्थित शालीमार यार्ड का आधुनिकीकरण कार्य 13 से 23 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। इस कार्य के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रेल प्रशासन के अनुसार –

रद्द की गई ट्रेनें

18029 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस (13 से 19, 22, 23 नवंबर तक रद्द)

18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस (13 से 21 नवंबर तक रद्द)

12151 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस (12, 13, 19 नवंबर को रद्द)

12152 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस (14, 15, 21 नवंबर को रद्द)

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें –

5. 12101 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस (18 नवंबर को सांतरागाछी तक चलेगी)

वापसी में 12102 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस 20 नवंबर को सांतरागाछी से चलेगी।

6. 12905 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस (19 नवंबर को सांतरागाछी तक चलेगी)

वापसी में 12906 शालीमार–पोरबंदर एक्सप्रेस 21 नवंबर को सांतरागाछी से रवाना होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपने टिकट और ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *