January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Raid | नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या मामले में NIA की नई कार्रवाई

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Raid New action by NIA in the murder case of BJP leader Ratan Dubey in Narayanpur.

रायपुर। नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या मामले में NIA की टीम ने छापेमारी की है। कौशलनार गांव में आज सुबह NIA की टीम पहुंची। यहां से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल इस मामले की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से खबर हैं।

दरअसल, विधानसभा चुनाव से ठीक 3 दिन पहले BJP जिला उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्य चुनाव प्रभार के लिए गांव गए हुए थे। वहीं बाजार में वे नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच नक्सलियों ने पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया था, जिससे BJP नेता की मौत हो गई थी।

NIA की टीम अब फिर से गांव में छापेमारी की –

हालांकि, इससे पहले भी NIA की टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे भी पूछताछ की गई थी, जिसके बाद खुलासा होने पर NIA की टीम अब फिर से गांव में छापेमारी की है।

6 दिन पहले NIA ने कांकेर में की छापेमारी –

6 दिन पहले कांकेर जिले में NIA ((राष्ट्रीय जांच एजेंसी)) की टीम ने पत्रकार समेत 3 लोगों के घरों पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि NIA सुबह से बड़ी संख्या में फोर्स लेकर दबिश दी। तीनों के घरों में टीम दस्तावेज समेत अन्य सुराग खंगाले। मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के उसेली गांव का है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *