Chhattisgarh | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पंजाब मंत्रियों ने की सौजन्य मुलाकात

Spread the love

Chhattisgarh | Punjab ministers paid a courtesy call on Chief Minister Vishnu Dev Sai

रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में पंजाब सरकार के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुण्डियन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सौजन्य मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान पंजाब के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को 9वें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, त्याग और मानवता के प्रति उनके संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से श्रद्धालु, संत-महात्मा और विभिन्न राज्यों के गणमान्य नागरिक शामिल होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने आमंत्रण के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने अपने जीवन में धर्म, मानवता और समानता के आदर्श स्थापित किए, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा आयोजन की सराहना की और इसके सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान न केवल सिख समाज के लिए, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए अमर संदेश है, जिसने हमें सत्य और धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *