Chhattisgarh | लोक सेवा आयोग ने खारिज किए आरोप, कहा – मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी

Spread the love

Chhattisgarh | Public Service Commission rejected the allegations, said – evaluation process is completely fair and transparent

रायपुर, 30 अगस्त। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 के मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठे सवालों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सख्ती से खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा है कि कुछ न्यूज पोर्टलों ने तीन मूल्यांकनकर्ताओं के नाम उजागर कर परीक्षा प्रक्रिया पर संदेह पैदा करने की कोशिश की, जबकि आयोग पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित मूल्यांकन के लिए प्रतिबद्ध है।

आयोग ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र और उसके उप-प्रश्नों के मूल्यांकन हेतु बड़ी संख्या में विषय-विशेषज्ञों को शामिल किया जाता है। मूल्यांकन प्रक्रिया कई स्तरों पर जांच से गुजरती है और इसमें गोपनीयता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी होती है।

आयोग का मानना है कि व्यक्तिगत द्वेष की भावना से कुछ लोगों ने जानबूझकर आयोग की प्रक्रिया को संदिग्ध ठहराने की कोशिश की है। इस संबंध में मूल्यांकनकर्ताओं के नाम उजागर करने के स्रोत का पता लगाया जा रहा है और आवश्यकतानुसार विभागीय या कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आयोग ने दोहराया कि वह अपने संवैधानिक दायित्वों और चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *