Chhattisgarh | जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

Spread the love

Chhattisgarh | Public safety is the top priority, Chief Minister gave instructions to speed up relief work in flood affected districts

रायपुर, 27 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य करे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राहत शिविरों में ठहरे सभी प्रभावितों को भोजन, चिकित्सा सुविधा और आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने प्रभावित गांवों तक त्वरित सहायता पहुँचाने और आपदा नियंत्रण कक्षों के माध्यम से लगातार निगरानी करने के आदेश भी दिए।

लगातार बारिश से प्रदेश के चार जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, 25 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। दंतेवाड़ा जिले में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं, सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिलों में भी भारी वर्षा के कारण जनजीवन बाधित रहा।

राजस्व सचिव एवं आपदा राहत आयुक्त श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए 43 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें कुल 2,196 लोग सुरक्षित ठहराए गए हैं। इनमें दंतेवाड़ा से 1,116, सुकमा से 790, बीजापुर से 120 और बस्तर से 170 लोग शामिल हैं। अब तक 5 जनहानि, 17 पशुधन हानि, 165 मकानों को आंशिक तथा 86 मकानों को पूर्ण क्षति की सूचना मिली है।

नगर सेना और एसडीआरएफ लगातार राहत व बचाव कार्य कर रहे हैं। शिविरों में भोजन, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं, सुकमा जिले में आपदा मित्र भी जिला प्रशासन को सहयोग दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने जनहानि पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आवश्यकता पर तुरंत स्थानीय नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रशासन और जनता के सामूहिक सहयोग से इस आपदा पर शीघ्र काबू पाया जाएगा और प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति जल्द बहाल होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *