छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा | पीएससी मेन्स परीक्षा का TIME TABLE जारी, CORONA काल में EXAM होना तय, जानें सेंटर और DATE की जानकारी…!

रायपुर। कोरोना संकट काल में छत्तीसगढ़ सरकार पीएससी की परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी की मेन्स परिक्षाओं के टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक ली जाएंगी। परीक्षा का सेंटर दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, अंबिकापुर और रायपुर रखा गया है।
242 पदों के लिए हो रही ये परीक्षाएं पहले 17 जून से 20 जून तक ही आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना लॉक डाउन की वजह से परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।