Chhattisgarh: Protests over new land guidelines turn violent, police lathicharge turns tense
दुर्ग, 1 दिसंबर 2025। दुर्ग में जमीन की नई कलेक्टर गाइडलाइंस के खिलाफ चल रहा विरोध आज हिंसक हो गया। लगातार पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे जमीन कारोबारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आज पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नई गाइडलाइन से जमीन की कीमतें 5 से 9 गुना तक बढ़ जाएंगी, जिससे खरीद-फरोख्त ठप पड़ जाएगी।
सुबह से ही बड़ी संख्या में जमीन कारोबारी कलेक्ट्रेट और रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर जुटने लगे थे। नारेबाजी और धरने के बीच माहौल धीरे-धीरे गर्म होता गया। दोपहर करीब 1 बजे प्रदर्शनकारी रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ लगातार आगे बढ़ती रही।
इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी हुई और हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने भीड़ को दौड़ाकर खदेड़ा, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कई लोगों को चोटें आने की सूचना है, जबकि कई जमीन कारोबारियों को हिरासत में भी लिया गया है।
लाठीचार्ज के बाद भी कुछ देर में प्रदर्शनकारी फिर इकट्ठा हुए और उग्र प्रदर्शन जारी रखा। कांग्रेस नेताओं ने भी इस विरोध में हिस्सा लिया और सरकार के खिलाफ काले झंडे दिखाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया और नारेबाजी की।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिखी, इसलिए “हल्का बल प्रयोग” कर भीड़ को हटाया गया। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है।
