Chhattisgarh | रायपुर में फरार तोमर बंधुओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Chhattisgarh | Property worth crores of absconding Tomar brothers confiscated in Raipur
रायपुर। राजधानी रायपुर में फरार तोमर बंधु वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पर जिला प्रशासन की सख्ती जारी है। आज प्रशासन की टीम दोनों भाइयों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है। इस कार्रवाई के तहत तोमर बंधुओं के आलीशान मकान, जमीन और लग्जरी कारों को जब्त किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, वीरेंद्र और रोहित तोमर के खिलाफ सूदखोरी, आर्म्स एक्ट और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। दोनों ही भाई बीते दो महीने से फरार चल रहे हैं। प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई का निर्णय लेते हुए उनकी संपत्तियों पर सीधी कार्यवाही का आदेश दिया है।
इससे पहले भी जिला प्रशासन ने तोमर बंधुओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। उस समय उनके आलीशान ऑफिस पर बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त किया गया था। अब एक बार फिर जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।