January 14, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | B.Ed शिक्षकों के समर्थन में प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल, सरकार की चुप्पी पर उठे सवाल

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Priyanka Gandhi and Bhupesh Baghel in support of B.Ed teachers, questions raised on government’s silence

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार जारी है, जो 27वें दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने रायपुर के माना में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और 5 किलोमीटर लंबी दंडवत यात्रा की, जो माना चौक से शदाणी दरबार तक सड़कों पर लेटते हुए की गई। इस प्रदर्शन में विपक्षी पार्टियां समर्थन का दावा तो कर रही हैं, लेकिन परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंच से बीएड सहायक शिक्षकों के समर्थन में खड़े होने का वादा किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। प्रियंका ने कहा कि भाजपा युवाओं को अंधकार में धकेल रही है और राज्य में 33 हजार शिक्षक पदों के बावजूद 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

कांग्रेस और प्रियंका गांधी के समर्थन के बावजूद, राज्य सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है, और बीएड सहायक शिक्षक अपनी नौकरी की बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *