Chhattisgarh | विचाराधीन बंदी की मौत, जेल प्रबंधन में हड़कंप, निवेशकों से 30 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप
1 min readPrisoner death, stir in jail management, accused of cheating investors of 30 crores
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई है, जिससे जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। बंदी का नाम मोहम्मद सिराज खान है। शुभ साईं देवकान इंडिया लिमिटेट चिटफंड कंपनी का मोहम्मद सिराज खान संरक्षक था।
मिली जानकारी के मुताबिक तबीयत बिगड़ने पर जिला जेल से जिला अस्पताल लाया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। निवेशकों से 30 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप था।
मामले की जानकारी परिजनों को दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। बंदी के शव को जिला अस्पताल की मर्च्यूरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ और खुलासे हो सकते हैं।