Chhattisgarh | कोविड-19 वार्ड से बंदी के फरार, ड्यूटी में तैनात जेल प्रहरी निलंबित, सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
1 min read
अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड से बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद जेल अधीक्षक ने ड्यूटी में तैनात जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है। इस घटना से कोविड-19 वार्ड पॉजिटिव बंदी के फरार होने से न सिर्फ सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरी की लापरवाही उजागर हुई है बल्कि अस्पताल प्रबंधन के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो गया है।
बता दें कि अनूप साना नाम के एक युवक को गांधीनगर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसे जेल दाखिल करने के पहले उसका कोरोना जांच कराई गई थी जिसमें आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके कारण बंदी को जेल में दाखिल करने के बजाय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में दाखिल कराया गया था। जिस बेड नंबर पर उसका इलाज चल रहा था वहां से वह नदारद मिला।
ऐसे में ड्यूटी में तैनात अस्पताल स्टाफ ने इसकी सूचना प्रबंधन और पुलिस को दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पीपीई किट पहनकर पुलिस और जेल के प्रहरी ने कोविड-19 वार्ड में जाकर बंदी की तलाश की मगर बंदी का कोई पता नहीं चल सका। ऐसे में जेल प्रबंधन को सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक ने जहां सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस मामले में जहां जेल प्रहरी की लापरवाही उजागर हुई है मगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हुआ है। सबसे बड़ी बात अब कोरोना संक्रमित बंदी के मौके से फरार होने के बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने फरार बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।