Chhattisgarh | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर में 33,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Chhattisgarh | Prime Minister Narendra Modi will inaugurate development projects worth Rs 33,700 crore in Bilaspur on March 30
रायपुर, 29 मार्च 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इन परियोजनाओं में बिजली, सड़क, रेल, शिक्षा और आवास क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं, जिनका उद्देश्य राज्य में आधारभूत ढांचे को मजबूत करना और स्थायी विकास को बढ़ावा देना है।
बिजली क्षेत्र में बड़े सुधार
प्रधानमंत्री बिजली क्षेत्र में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं। इस दौरान सीपत सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (1x800MW) और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660MW) की आधारशिला रखी जाएगी। इसके अलावा, 560 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
स्वच्छ ऊर्जा और गैस वितरण
पर्यावरण हितैषी ऊर्जा समाधान को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम की सिटी गैस वितरण (CGD) परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी। हिंदुस्तान पेट्रोलियम की 540 किमी लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा, जिससे राज्य को स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति में मदद मिलेगी।
रेलवे परियोजनाओं को मिलेगी गति
प्रधानमंत्री 108 किमी की सात नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये की लागत से बनी 111 किमी लंबी तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
सड़क कनेक्टिविटी होगी मजबूत
प्रधानमंत्री 37 किमी लंबे झलमला-शेरपार और 75 किमी लंबे अंबिकापुर-पत्थलगांव हाईवे को 2 लेन में अपग्रेड कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, कोंडागांव-नारायणपुर (47.5 किमी) सड़क परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी, जिससे आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
शिक्षा क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल समर्पित करेंगे। रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) की भी शुरुआत होगी, जिससे शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी संभव होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख लाभार्थियों को मिलेगा घर
ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय सुविधा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। प्रधानमंत्री कुछ लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी सौंपेंगे।
पीएंडके उर्वरकों पर सब्सिडी से किसानों को राहत
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने फॉस्फेटिक और पोटासिक (P&K) उर्वरकों पर सब्सिडी को मंजूरी दी है, जिससे किसानों को उर्वरकों की उचित कीमत पर उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय उर्वरक मंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे किसानों के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगा और छत्तीसगढ़ सहित देशभर के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।