Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष की तैयारियां शुरू, 15 अगस्त से 6 फरवरी तक चलेगा उत्सव

Chhattisgarh | Preparations for Chhattisgarh Silver Jubilee Year begin, celebrations will run from 15 August to 6 February
रायपुर, 21 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी विभागों के प्रभारी सचिव, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टर इसमें शामिल हुए।
आयोजन का समय और स्वरूप
रजत जयंती वर्ष का उत्सव 15 अगस्त 2025 से 6 फरवरी 2026 तक 25 सप्ताह तक चलेगा। यह आयोजन दो चरणों में होगा —
पहला चरण : 15 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025।
दूसरा चरण : 1 नवंबर 2025 से 6 फरवरी 2026।
इस दौरान सभी विभाग अपनी योजनाओं, उपलब्धियों और 25 वर्षों के कार्यों को जनसमक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिला कलेक्टरों और विभाग प्रमुखों को 5 अगस्त तक अपनी कार्ययोजनाएं संस्कृति सचिव को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर फोकस
उत्सव में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रमों के जरिए जनगौरव, देशभक्ति और सांस्कृतिक विरासत को प्रमुखता दी जाएगी।
सांस्कृतिक व प्रेरणादायक आयोजन
ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक प्रदर्शनी, जनसंपर्क भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्य संगोष्ठी और विद्यालयों व महाविद्यालयों में प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संस्कृति सचिव रोहित यादव ने रजत जयंती वर्ष की योजना का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया। वहीं, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल ने विभागों से पिछले 25 वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को शामिल करने पर जोर दिया।