Chhattisgarh | Preparations for Census 2027 begin, Manoj Pingua appointed as nodal officer
रायपुर, 01 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाली जनगणना की तैयारियों का आगाज़ हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत, जनगणना अधिनियम 1948 की धारा 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह घोषणा की गई है कि आगामी जनगणना वर्ष 2027 में की जाएगी।
केंद्र की अधिसूचना संख्या 2681 (अ) दिनांक 16 जून 2025 को भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशित की गई थी। इसके अनुसार, भारत की अगली जनगणना वर्ष 2027 के दौरान कराई जाएगी।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री मनोज कुमार पिंगुआ (अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल विभाग) को राज्य क्षेत्र में जनगणना गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें राज्य स्तर पर सभी जनगणना कार्यक्रमों के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई है। आदेश पर उप सचिव अंशिका पांडेय के हस्ताक्षर हैं।

 
									 
			 
			 
			