January 3, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 31 दिसंबर को जारी होगी प्रारंभिक मतदाता सूची, 15 जनवरी को अंतिम प्रकाशन : राज्य निर्वाचन आयोग

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Preliminary voter list will be released on December 31, final publication on January 15: State Election Commission

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत व निकाय चुनाव अब नयी मतदाता सूची से होगी। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस संदर्भ में विधिवत आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा। वहीं अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा।

आपको बता दें कि हर साल 1 जनवरी से मतदाता पुनरीक्षण का काम चलता है। उसी नयी मतदाता सूची से चुनाव होता है। अगर पंचायत चुनाव का ऐलान 31 दिसंबर से पहले हो जाता, तो नयी मतदाता सूची की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन, आचार संहिता अब नये साल में ही लगेगा, लिहाजा मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य जरूरी होगा।

आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव कब होंगे, इसे लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है। लग रही तमाम अटकलों के बीच डिप्टी सीएम अरूण साव का बड़ बयान सामने आया है। उन्होने साफ किया है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षा से पहले ही संपन्न करा लिये जायेंगे। डिप्टी सीएम साव ने बताया कि 7 जनवरी के बाद कभी भी प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। वहीं चुनाव में मतदान ईवीएम मशीन की जगह बैलेट पेपर से होगा। डिप्टी सीएम ने साफ किया कि मशीन से मतदान की तैयारी में समय लग रहा था। इसलिए बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति व्याप्त थी। एक दिन पहले तक खबर ये आ रही थी कि अब निकाय और पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षा के बाद ही कराये जायेेंगे। इन सारी अटकलों के बीच आज डिप्टी सीएम अरूण साव ने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। अरूण साव ने स्पष्ट किया कि निकाय और पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षा से पहले ही संपन्न होंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में बताया कि चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *