Chhattisgarh | Poster of ‘nude party’ goes viral in Raipur, police and government issue warning
रायपुर। दुनियाभर के बड़े शहरों में वीकेंड्स पर होने वाली ‘न्यूड पार्टी’ को कथित तौर पर छत्तीसगढ़ में आयोजित करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। राजधानी रायपुर में शनिवार को इस तरह की पार्टी आयोजित करने वाले इंस्टाग्राम पोस्टर के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
न्यूड पार्टी क्या है?
‘न्यूड पार्टी’ एक ऐसी प्राइवेट सोशल गैदरिंग होती है जिसमें लोग बिना कपड़ों के शामिल होते हैं। इसका उद्देश्य बॉडी पॉजिटिविटी, नेचुरल लाइफस्टाइल और समान विचारधारा वाले लोगों के बीच रहना है। इसे कई देशों में nudist party या naturist gathering कहा जाता है।
कहाँ आयोजित होती हैं : प्राइवेट विला, फार्महाउस, रिज़ॉर्ट, क्लब या कुछ देशों में nudist beaches & resorts।
नियम और मर्यादा : सार्वजनिक तौर पर सेक्सुअल गतिविधि नहीं, मोबाइल कैमरा प्रतिबंधित, सहमति और सम्मान अनिवार्य।
भारत में स्थिति
भारत में कानूनी और सांस्कृतिक कारणों से सार्वजनिक रूप से न्यूड पार्टी की अनुमति नहीं है। अधिकांश आयोजन प्राइवेट और अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक सीमित रहते हैं।
राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने पोस्टर को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि देश के पावन संस्कारों के खिलाफ ऐसे आयोजन नहीं होने चाहिए।
गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर कोई ऐसा प्रयास करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी।
राजधानी रायपुर में वायरल पोस्टर ने सुरक्षा और सामाजिक विवाद दोनों पैदा कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की तकनीकी जांच कर रही है और आयोजन की अनुमति किसी भी हालत में नहीं दी जाएगी।