Chhattisgarh Politics | 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को कुमारी सैलजा ने लीगल नोटिस भेजकर दो दिनों में माफी मांगने दी चेतावनी !
1 min readChhattisgarh Politics | Kumari Selja sent a legal notice to 11 former Congress leaders and warned them to apologize within two days.
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर से भूचाल आ गया है। अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश के 11 पूर्व कांग्रेस नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है।
इन नेताओं ने कुमारी सैलजा के खिलाफ सिरसा में प्रचार किया था और सैलजा पर कई गंभीर आरोप लगाए। इससे आक्रोशित सैलजा ने सभी को नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से मांगी मांगने की बात कही है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि ऐसा नहीं किया तो आगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस नोटिस के बाद से इन कांग्रेस के पूर्व नेताओं की मुश्किलें बढ़ी हैं।
दो दिनों में मांगे माफी –
पूर्व PCC प्रभारी कुमारी सैलजा ने कानूनी नोटिस भेजा है। इस पर सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस के 11 पूर्व नेता दो दिन में माफी मांगे। यदि माफी नहीं मांगेंगे तो इन सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानाकारी मिली है कि ये सभी पूर्व कांग्रेसी नेता हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट पर हैं, जो अब बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं। वे सिरसा में कुमारी सैलजा के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सैलजा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये गंभीर आरोप लगाए –
जानकारी मिली है कि पूर्व कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ के शराब और कोयला घोटाले के मामले में कुमारी सैलजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इन घोटालों में शामिल होने का दावा किया था। इस पर बीजेपी नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सैलजा ने भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर काम किया। हम सभी कुमारी सैलजा के सताए हुए हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार पर कांग्रेस के नेताओं को चुप रहने कहा गया था।
उन्होंने इस दौरान कहा कि कुमारी सैलजा के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं को कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया। वहीं पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए नेताओं ने सैलजा पर छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण को लेकर भी रुपए लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
इन नेताओं को भेजा नोटिस –
बता दें कि कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को सिरसा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं BJP ने सिरसा से उम्मीदवार अशोक तंवर को बनाया है। इसके साथ ही बीजेपी पार्टी ने 11 पूर्व कांग्रेस नेताओं को यहां की जिम्मेदारी दी है।
जिसमें प्रमोद शर्मा, शिशुपाल सोरी, चंद्रशेखर शुक्ला, चौलेश्वर चंद्राकर, आलोक पाण्डेय, अरुण सिंह, वाणी राव साथ ही अजय बंसल, उषा पटेल, तुलसी साहू और अनिता रावटे हैं। सैलजा ने उन पर गंभीर आरोप लगाने वाले नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है।