Chhattisgarh | Politics heated up over ED raid, Congress targeted BJP
रायपुर, 3 सितंबर 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को रायपुर, दुर्ग, भिलाई और गरियाबंद में कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई मुख्य रूप से कृषि उपकरण और उससे जुड़े कारोबारियों पर केंद्रित रही। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
प्रदेश के मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि ईडी की कार्रवाई एक सतत प्रक्रिया है और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई होती है। वहीं, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ईडी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में एजेंसी के पास कोई काम नहीं है। उन्होंने पूछा कि भाजपा सरकार के घोटालों की जांच क्यों नहीं होती? बैज ने आरोप लगाया कि प्रदेश में नकली होलोग्राम से शराब बिक रही है, नशे का कारोबार चल रहा है, लेकिन इन मामलों की जांच ईडी नहीं कर रही है।
कहां-कहां पड़ा ईडी का छापा?
रायपुर: शंकर नगर में कारोबारी विनय गर्ग के आवास पर, वहीं ला विस्टा कॉलोनी में कारोबारी पवन पोद्दार और सतपाल छाबड़ा के घर छापा पड़ा। छाबड़ा का ओडिशा और छत्तीसगढ़ में एग्रीकल्चर उपकरणों का कारोबार है।
दुर्ग-भिलाई: पुरानी भिलाई वसुंधरा नगर में अन्ना भूमि ग्रीन टैक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर और शांति नगर स्थित विवेकानंद कॉलोनी में आदित्य दिनोदिया के घर पर छापा मारा गया।
गरियाबंद: राजिम-महासमुंद मार्ग पर कारोबारी उगम राज कोठारी के घर और दुकान में ईडी की कार्रवाई हुई। राज कृषि यंत्रों की सप्लाई का सरकारी ठेका लेते हैं। छापे के बाद ईडी ने उनके मकान को सील कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की जांच फिलहाल कृषि उपकरण सप्लाई से जुड़े ठेकों और लेन-देन पर केंद्रित है।