February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ने पर सियासी बयानबाजी तेज, विकास उपाध्याय ने बीजेपी को घेरा

Spread the love

Chhattisgarh | Political rhetoric intensifies due to increase in crime in Chhattisgarh, Vikas Upadhyay surrounds BJP

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपराध के मुद्दे पर बीजेपी के एक ट्वीट के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। बीजेपी ने ट्वीट कर राज्य में बढ़ते अपराधों पर सवाल खड़े किए, जिसके जवाब में कांग्रेस के पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।

विकास उपाध्याय ने कहा कि, “बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ में अपराधों की घटनाओं में बढ़ोतरी के पीछे कहीं न कहीं भाजपा नेताओं का संरक्षण जिम्मेदार है। प्रदेश में लूट, डकैती, चोरी और बलात्कार जैसी घटनाएं भाजपा शासित राज्यों से भी ज्यादा रिपोर्ट हो रही हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण मिल रहा है।” विकास उपाध्याय ने पैरोल पर रिहा अपराधियों के मुद्दे पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “जेल से बाहर आने वाले अपराधी दोबारा जेल नहीं जा रहे, क्योंकि उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।”

विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता भाजपा की सच्चाई को भली-भांति जान चुकी है और अपराध के मुद्दे पर भाजपा को जनता को गुमराह करना बंद करना चाहिए।

विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में अपराध को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दोनों दलों के बीच इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस पलटवार का क्या जवाब देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *