Chhattisgarh | डी. पुरंदेश्वरी के बस्तर दौरे को लेकर सियासी पारा हाई, PCC चीफ मोहन मरकाम ने कह दी यह बात …
1 min readPolitical mercury high regarding D. Purandeshwari’s visit to Bastar, PCC Chief Mohan Markam said this thing …
रायपुर। प्रदेश में डी. पुरंदेश्वरी के बस्तर दौरे को लेकर सियासी पारा हाई हो चूका है। पहली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके दौरे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था तो वही अब PCC चीफ मोहन मरकाम ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के बस्तर दौरे को लेकर बयान दिया है, कहा कि “बस्तर में जमीन तलाशने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सफलता नहीं मिलेगी।”
बता दें कि डी पुरंदेश्वरी बस्तर में बीजेपी को मजबूत लगातार बैठकें कर रही है। इस बीच उनके दौरे को लेकर कांग्रसे ने तंज कसा है। PCC चीफ ने कहा कि BJP को बस्तर में विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली। इसलिए BJP बस्तर पर फोकस कर रही है।
बस्तर में जमीन तलाशने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिलेगी। प्रदेश में भाजपा के नेता हताश हो चुके हैं। प्रभारी बार-बार दौरा करती है और निर्देश देती है। लेकिन कोई नहीं था उनको सुनने को तैयार नहीं है। भाजपा नेताओं में एकजुटता नहीं है। उन्हें एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हर कोई अपना हित देख रहा है।