Chhattisgarh Political Crisis | एजाज ढेबर सहित प्रदेश के मेयरों ने किया दिल्ली की ओर अपना रुख, सभी नेताओं का जाना जरूरी क्यों ?
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत अपने शबाब पर है। मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री विधायक और अब प्रदेश मेयर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के 10 मेयर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। रायपुर के मेयर एजाज ढेबर, धमतरी मेयर विजय देवांगन, राजनांदगांव की विधायक हेमा देशमुख और मरवाही विधायक के.के. ध्रुव रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए हैं।
आखिर कांग्रेस के सभी नेता दिल्ली की ओर कूच क्यों कर रहे हैं। इसकी जानकारी अब तक किसी ने नहीं दी है, हालांकि इस पर सूत्रों के हवाले से बयान आ रहा है कि ढाई ढाई साल सीएम पद के लिए बवाल चल रहा है। माना जा रहा है कि जो कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक हैं और जो अब तक नहीं पहुंचे हैं, वे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले 45 मिनट से सीएम भूपेश बघेल राहुल गांधी से मुलाकात कर रहे हैं। वही, जानकारी यह भी है कि प्रियंका गांधी से भी मुलाकात करने वाले हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के विधायक AICC दफ्तर पहुंच चुके हैं।