January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | खिलाड़ियों के प्रमाण पत्रों के आनलाईन संधारण एवं प्रमाणीकरण के लिए बनेगी नीति

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Policy will be made for online maintenance and authentication of certificates of players

रेग्युलेटरी तैयार करने संचालनालय गठित करेगा समिति

संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अध्यक्षता में खेल संघों की हुई बैठक

रायपुर..।। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर खिलाड़ियों को जारी होने वाले प्रमाण पत्रों का संधारण आनलाईन करने तथा प्रमाण पत्रों की वैधानिकता के प्रमाणीकरण हेतु नीति तैयार करने सहित खेल संघों के लिये रेग्यूलेटरी बनाने के संबंध में आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा की अध्यक्षता में राज्य खेल संघों के महासचिव एवं सचिवों की बैठक संपन्न हुई।

खेल संचालनालय में आयोजित इस बैठक में खेल संघों के पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्रों की वैधानिकता की पुष्टि तथा प्रमाण पत्रों का आनलाईन संधारण करने हेतु सर्वसम्मति से नीति बनाने की सहमति व्यक्त की गई। बैठक में सहमति के आधार पर निर्णय लिया गया कि एन.आई.सी. के माध्यम से आनलाईन पोर्टल तैयार करने की कार्यवाही खेल संचालनालय द्वारा की जायेगी। इसके साथ ही रेग्युलेटरी व नीति तैयार करने के लिए संचालनालय द्वारा समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें खेल संघों के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा। यह समिति नीति प्रारूप (ड्राफ्ट) तैयार कर संचालक को प्रस्तुत करेगी।

बैठक में खेल संघ के पदाधिकारियों ने खेल संचालनालय द्वारा आर्थिक सहायता तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन नियमों के तहत् खिलाड़ियों एवं खेल संघों को उपलब्ध कराई जा रही मान्यता, नवीनीकरण, आर्थिक सहायता, ट्रैकसूट, टी.ए., डी.ए. इत्यादि के प्रकरणों पर शीघ्र निराकरण किए जाने पर खेल संचालक का प्रति आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में उप संचालक हेमंत कुमार मत्स्यपाल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव, खेल संघ की ओर से महासचिव फेंसिंग बशीर अहमद खान, कैलाश मुरारका तीरंदाजी संघ, जी.एस. बाम्बरा एथलेटिक संघ, व्ही. आर. चन्नावार सायक्लिंग संघ, मनोज अग्रवाल ट्रायथलॉन संघ, वी.के. राठी शतरंज संघ, राजा राव बॉल बैडमिंटन संघ, अनील द्विवेदी ताईक्वांडो संघ, संदीप गोवीलकर स्क्वैश संघ, बसंत शर्मा कबड्डी संघ, राणा अजय सिंह जूजित्सू संघ,रविन्द्रचन्द्र बागी व्हॉलबॉल संघ, मुश्ताक अली प्रधान फुटबॉल संघ, डिकेश टंडन पैरा स्पोर्ट्स संघ, प्रदीप जोशी टेबल टेनिस संघ, किशोर कुमार रोलर स्केटिंग संघ, प्रदीप कांटे सायकल पोलो संघ, अनुप यदु नेटबॉल संघ, रामप्रताप गुप्ता हैण्डबॉल संघ एवं अख्तर खान बेसबॉल संघ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *