January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Police Job | छ.ग. पुलिस में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Police Job Chhattisgarh Recruitment for various posts in police

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सूबेदार, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर जैसे विभिन्न पदों को भरा जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (psc.cg.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2024 है।

पदों की संख्या –

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 341 पदों को भरना है, जिसमें सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए 278 पद, सूबेदार के लिए 19, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा के लिए 11, प्लाटून कमांडर के लिए 14, सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट के लिए 4, सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज के लिए 1, सब इंस्पेक्टर कंप्यूटरके लिए 5 और सब इंस्पेक्टर सायबर क्राइम के लिए 9 पद शामिल है।

शैक्षणिक योग्यता –

छत्तीसगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट और सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज के लिए अभ्यर्थियों का गणित (Maths), भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) के साथ ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। जबकि सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त विषय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक चाहिए।

सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर और सब इंस्पेक्टर सायबर क्राइम के लिए बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या इसके समकक्ष कोर्स किया होना आवश्यक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *