Chhattisgarh Police Constable Recruitment | 5 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन, 14 सितंबर को परीक्षा

Chhattisgarh Police Constable Recruitment | Online application from 5th August, exam on 14th September
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 (बुधवार) शाम 5 बजे तय की गई है।
परीक्षा प्रवेश पत्र 8 सितंबर 2025 (सोमवार) से जारी होंगे। परीक्षा राज्य के 5 संभागीय मुख्यालयों में 14 सितंबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन के समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना अनिवार्य है। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों का भुगतान किया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा, और यह राशि उसी बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिससे भुगतान हुआ था।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।