Chhattisgarh | Police commissioner system may be implemented in Raipur from November 1
रायपुर, 9 सितंबर। राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए सरकार ने मध्यप्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र की पुलिस कमिश्नर प्रणाली का अध्ययन किया है। इसी कड़ी में डीजीपी अरुण देव गौतम ने सात अफसरों की टीम गठित की है, जो पूरी प्रक्रिया का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
एडीजी प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में आईजी अजय यादव, अमरेश मिश्रा, ध्रुव गुप्ता, डीआईजी अभिषेक मीणा, संतोष सिंह और एसपी प्रभात कुमार शामिल हैं। साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में ज्वाइन डायरेक्टर एवं विशेष लोक अभियोजन मुकुला शर्मा को भी जोड़ा गया है, ताकि वैधानिक पहलुओं पर सलाह ली जा सके।
सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की पुलिस कमिश्नर प्रणाली की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसका अध्ययन चल रहा है। कमेटी सेटअप से लेकर कमिश्नर के अधिकारों तक सभी पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी को सौंपेगी। इसके बाद मुख्य सचिव और डीजीपी बैठक कर अंतिम फैसला लेंगे।
चर्चा है कि आगामी राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो सकती है।